BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

पट्टी नगर में लगा वाटर एटीएम इंडिया मार्का हैंडपंप, खराब होने से तहसील व कोतवाली के आस-पास पेयजल की घोर समस्या।


प्रतापगढ़/पट्टी। वाटर एटीएम इंडियामार्का हैंड पंप खराब होने से तहसील व कोतवाली के आस-पास पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है। मार्च में ही तेज गर्मी का एहसास शुरू हो गया है गला प्यास से सूखने लगा है।
पट्टी तहसील व कोतवाली के आस-पास पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है। तहसील के आस-पास लगे वाटर एटीएम ठीक सामने लगा इंडियामार्का कोतवाली के समीप लगा हैंडपंप ठीक ना होने से पेयजल की किल्लत हो गई है। प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में फरियादी तहसील व कोतवाली पहुंचते हैं। कोतवाली गेट के बगल बने नल से आस-पास के दुकानदारों के साथ फरियादी भी अपनी प्यास बुझाते है। वहीं आस-पास के व्यापारियों को काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। इस संबंध में जब आस-पास के लोगों से बात की गई तो उन्होंने इस समस्या के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जयसवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही वाटर एटीएम ठीक करा दिया जाएगा। और व्यापारियों के साथ-साथ ही आने-जाने वाले जनता को भी इस समस्या से निजात मिल जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ