प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। नवागत पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत आसपुर देवसरा थाना पुलिस ने 501.01 ग्राम नशीला पदार्थ एमडी (ड्रग) के साथ दो अभियुक्तों को दबोचकर जेल की राह दिखाई है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और यह माना जा रहा है कि पुलिस की सख्ती से अब अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं।
कैसे पकड़े गए आरोपी
आसपुर देवसरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ विझला नहर पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस टीम में हेड कांस्टेबल भानु प्रताप सिंह, कांस्टेबल सर्वेश पांडेय, कांस्टेबल अजीत चौहान, कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह और उपनिरीक्षक अजय अंचल भी शामिल थे।इसी दौरान एक लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देखते ही घबराहट में भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
कौन हैं गिरफ्तार आरोपी
पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशीष मिश्रा पुत्र लक्ष्मीकांत मिश्रा निवासी गजरिया थाना पट्टी और शिवम् मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा निवासी बीरमऊ थाना कन्हई के रूप में की गई है।पुलिस ने जब इन्हें तलाशी ली तो इनके पास से 501.01 ग्राम प्रतिबंधित नशीला पदार्थ एमडी बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे इसी मोटरसाइकिल के जरिए नशीला पदार्थ बेचने जा रहे थे। उनका कहना था कि वे काफी समय से एमडी ड्रग का अवैध कारोबार कर,इसी से अपनी आजीविका चला रहे हैं।
कानूनी कार्रवाई
आसपुर देवसरा पुलिस ने दोनों अभियुक्तों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 22सी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बरामद मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क और सप्लाई चैन का खुलासा किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक का सख्त संदेश
प्रतापगढ़ के नवागत एसपी दीपक भूकर ने जिले की कमान संभालते ही अपराध व नशे के कारोबार पर नकेल कसने की मंशा स्पष्ट कर दी है। उनके निर्देश पर जिलेभर में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं और नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इस कार्रवाई ने जिले के अपराधियों और नशे के कारोबार में शामिल गिरोहों के बीच दहशत फैला दी है। पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह की सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ