प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव में ड्रोन देखे जाने की खबरें आयी हैं। इससे ग्रामीणों के बीच भय और अटकलें फैल गई हैं, इन घटनाओं के बाद से ग्रामीण रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं, उन्हें लगता है कि चोरों की टोली चोरी की योजना बनाने के लिए ड्रोन का उपयोग कर रही है. ग्रामीणों की नींद उड़ने का कारण यह बताया जा रहा है की रात के समय गांव के ऊपर आकाश में ड्रोन उड़ते नजर आते है जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है जो पूरी रात सो नहीं पा रहे है।
देर रात तक निगरानी रखते है ग्रामीण।
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी और आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में रोजाना रात को ड्रोन उड़ने की घटना हो रही है. कई गांव में हो रही भैंस चोरी की वारदातों के चलते ग्रामीणों को आशंका है कि चोर ड्रोन के जरिये रेकी करते है, फिर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है, ग्रामीणों का कहना है कि रात होते ही गांव के ऊपर कई ड्रोन घूमते रहते है जिससे ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है, देर रात तक ग्रामीण जागकर अपने घरों और पालतू जानवरों की निगरानी करने को मजबूर है।
गांव के ऊपर मंडरा रहे ड्रोन से मचा हड़कंप, देर रात तक व्हाट्सएप ग्रुपों में चर्चाएं तेज
पट्टी थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव और आसपास के इलाकों में रात के समय आसमान में ड्रोन उड़ने की घटनाएं लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। देर रात तक ग्रामीण न सिर्फ पहरा देते रहे बल्कि गांव के व्हाट्सएप ग्रुपों में ड्रोन की तस्वीरें और वीडियो भी तेजी से शेयर किए गए।
ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से घरों और आंगनों के आसपास मंडराते ड्रोन दिखाई दे रहे हैं। इससे गांव के लोग दहशत में हैं और उन्हें आशंका है कि यह ड्रोन चोरों की टोली द्वारा रेकी के लिए उड़ाए जा रहे हैं। हाल के दिनों में भैंस चोरी की बढ़ी वारदातों ने इस भय को और गहरा दिया है।
गांव में माहौल ऐसा है कि रात होते ही लोग सतर्क हो जाते हैं। कई ग्रामीणों ने मोबाइल कैमरे से ड्रोन की झलकियां कैद कर ग्रुपों में साझा की हैं, जिसके बाद यह चर्चा और भी गर्म हो गई है।
0 टिप्पणियाँ