आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में जमीन में गड़े पूर्वजों के धन को चोरी करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। गांव के पूर्व बीडीसी संतोषी गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उनके पूर्वजों द्वारा घर से सटे खेत में मिट्टी के घड़े में लगभग 10 किलो सोना-चांदी के सिक्के दबे थे, जिन्हें अज्ञात लोगों ने निकाल लिया है। बुधवार की रात खेत में करीब 4 फीट चौड़ा और 4 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया।
गड्ढे के पास टूटा हुआ मिट्टी का घड़ा और राख भी बरामद हुई है। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर जब बीडीसी मौके पर पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस से जांच की मांग की।
इस मामले में थाना अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर चुकी है। जरूरत पड़ी तो पुरातत्व विभाग को भी जांच के लिए बुलाया जाएगा। गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोग इसे चोरी तो कुछ इसे रहस्यमय घटना मान रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ