प्रतापगढ़/आसपुर देवसरा।
10 साल से जर्जर था दयालगंज-अमरगढ़ संपर्क मार्ग
आसपुर देवसरा क्षेत्र के दयालगंज-अमरगढ़ संपर्क मार्ग पर आखिरकार मरम्मत का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। सोमवार सुबह पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने सड़क का सर्वे कार्य शुरू किया।
हादसों का कारण बनी टूटी सड़क
करीब 10 वर्षों से जर्जर इस सड़क की मरम्मत न होने से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उबड़-खाबड़ रास्ते की वजह से कई बार लोग हादसों के शिकार भी हो चुके हैं। यह संपर्क मार्ग दलपत शाह, कबीरपुर, गोदल पट्टी, विक्रम पट्टी, सेमरा डीह समेत दर्जनों गांवों को जोड़ता है।
सर्वे से दौड़ी खुशी की लहर
सड़क का सर्वे शुरू होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। रोजाना सैकड़ों लोग इस मार्ग से आवाजाही करते हैं, ऐसे में सड़क बनना उनके लिए बड़ी राहत साबित होगा।
पूर्व प्रधान की प्रतिक्रिया
पूर्व प्रधान दिनेश कुमार पांडे ने कहा कि सड़क निर्माण हो जाने से राहगीरों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। अब देखना होगा कि कब तक यह संपर्क मार्ग बनकर तैयार होता है।
0 टिप्पणियाँ