BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

जलनिकासी की सुविधा नहीं, कीचड़ और जलभराव में डूब रहा "कारोबार"

प्रतापगढ़ टुडे स्पेशल 

ग्राम पंचायत नारंगपुर (विकास खंड पट्टी) में बुनियादी सुविधाओं की कमी ग्रामीणों और दुकानदारों की बड़ी परेशानी बन गई है। मुख्य सड़क और बाजार क्षेत्र में जलनिकासी व्यवस्था न होने के कारण वर्षा का पानी व गंदगी जमा होकर कीचड़ में तब्दील हो जाती है। इससे दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है और ग्राहक भी खरीदारी से बच रहे हैं।

बदहाल सड़कें और रास्ते

गांव के ज्यादातर चकमार्ग और रास्ते कच्चे व जर्जर हालत में हैं। बारिश के समय कीचड़ और जलभराव के कारण आवागमन मुश्किल हो जाता है। आरोग्य केंद्र और सामुदायिक शौचालय तक जाने के लिए भी कोई पक्का रास्ता नहीं है। झाड़ियों और गड्ढ़ों से भरे मार्ग ग्रामीणों को असुविधा और खतरे में डालते हैं।

पंचायत भवन और शौचालय बेकार

ग्रामीणों ने शिकायत की कि लाखों रुपये की लागत से बने पंचायत भवन में न तो कोई कर्मचारी बैठता है और न ही कोई गतिविधि संचालित होती है। भवन के सामने बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी पड़ी हैं। सामुदायिक शौचालय भी निर्माण के बाद से ताला बंद पड़ा है। पानी की व्यवस्था के लिए लगा हैंडपंप छह माह से खराब है।

सफाई और कूड़ा निस्तारण ठप

गांव की गंदगी और कूड़ा निस्तारण का कोई स्थायी प्रबंध नहीं है। न तो आरआरसी सेंटर का निर्माण किया गया और न सफाई कर्मचारी नियमित रूप से काम करते हैं। नतीजतन बाजार और पंचायत भवन के आसपास कूड़े के ढेर लगे हैं। बाजार इलाके में एक भी स्ट्रीट लाइट न होने के कारण रात होते ही अंधेरा छा जाता है।

दुकानों के सामने जलभराव से मंदा व्यापार

नारंगपुर से दयालगंज रोड पर करीब दो दर्जन से अधिक दुकानें हैं, जबकि मुख्य बाजार में 50 से ज्यादा दुकानें संचालित हो रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि हर बार बारिश में उनके सामने गंदा पानी और कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे बिक्री घट जाती है। ग्राहक दुकानों तक आने से हिचकते हैं। कई जगह दुकानदारों ने खुद नालियां बनवाईं लेकिन सफाई न होने से उनका पानी भी सड़क पर जम जाता है।

ग्रामीणों की मांग

• बाजार और बस्ती में जलनिकासी के लिए नालियों का निर्माण हो

• पंचायत भवन का नियमित संचालन हो और कर्मचारी बैठने का रोस्टर बने

• सामुदायिक शौचालय और हैंडपंप को दुरुस्तकर उपयोग में लाया जाएं 

• आरआरसी सेंटर बनाकर घरों से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण कराया जाए

• गांव की सड़कें और चकमार्ग दुरुस्त किए जाएं

बोले जिम्मेदार

इस मामले पर बीडीओ राजीव पांडेय ने कहा कि नारंगपुर पंचायत का सर्वे कराकर प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जाएंगे। साथ ही पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का संचालन तत्काल शुरू किया जाएगा तथा संबंधित कर्मचारियों से जवाब-तलब किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ