प्रतापगढ़। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भाटी खुर्द गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव की 30 वर्षीय डिंपल वर्मा पत्नी चंद्रपाल वर्मा की उपचार के दौरान मौत हो गई,जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम करीब 4 बजे डिंपल वर्मा घास का गट्ठर लेकर नाले पर बने अस्थायी बांस-बल्ली के पुल को पार कर रही थीं। अचानक पैर फिसलने से वह घास समेत नाले में गिर पड़ीं। हादसे में उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हृदयविदारक इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। मृतका अपने पीछे 15 वर्षीय सचिन, 12 वर्षीय राजा और 8 वर्षीय राज सहित तीन मासूम बच्चों को छोड़ गई हैं। पति चंद्रपाल वर्मा रोजी-रोटी के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर में रहते हैं। घर पर मृतका की विधवा सास अकेली रह गई हैं।
सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ