प्रतापगढ़। समाज में मानवता की मिसाल पेश करते हुए युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकर्ताओं ने एक जरूरतमंद मरीज को जीवनदान दिया। जौनपुर स्थित ईसा हॉस्पिटल में ब्लड की तत्काल जरूरत पड़ने पर संगठन की ओर से कार्यकर्ता जयदीप त्रिगुणायत ने तुरंत पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। यह उनका जीवन का पहला रक्तदान भी रहा, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी संपन्न किया।
संगठन के जिला प्रभारी पवन कुमार त्रिगुणायत को जानकारी मिली कि एक मरीज के लिए एक यूनिट खून की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर संदेश साझा किया। जैसे ही यह संदेश संगठन के सक्रिय सदस्य जयदीप त्रिगुणायत तक पहुँचा, उन्होंने बिना देरी किए रक्तदान के लिए हामी भर दी और साथी टप्पू त्रिगुणायत के साथ बाइक से जौनपुर ईसा हॉस्पिटल पहुँच गए।
रक्तदान के बाद मरीज के परिजनों ने जयदीप त्रिगुणायत और संगठन के प्रति आभार जताया। इस घटना ने समाज में युवाओं के बीच मानवता और सेवा की भावना को मजबूती दी है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन न केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहा है, बल्कि जनहित और सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि युवाओं को समाज और देश के प्रति समर्पण की सीख दी जा रही है, जिससे इंसानियत और सेवा का संदेश समाज में और अधिक फैल सके।
0 टिप्पणियाँ