BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

राजस्व परिषद ने किया लेखपाल डैशबोर्ड का शुभारंभ, अब प्रमाण पत्र और वरासत की प्रक्रिया होगी और सरल

लखनऊ। जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के साथ ही वरासत में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया अब और आसान हो जाएगी। राजस्व परिषद ने इसके लिए लेखपाल डैशबोर्ड तैयार किया है, जिसका शुभारंभ गुरुवार को सरोजीनगर तहसील में राजस्व परिषद के चेयरमैन अनिल कुमार ने किया।

अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेश में लगभग 22 हजार लेखपाल जनता की जरूरतों को पूरा करने का कार्य करते हैं। इन्हें डिजिटल रूप से और सक्षम बनाने के उद्देश्य से यह डैशबोर्ड तैयार किया गया है। इसके माध्यम से लेखपाल अपने सभी कार्य एकल लॉगिन से व्यवस्थित तरीके से कर सकेंगे।

डैशबोर्ड से मिलने वाली सुविधाएं

  • भूमि अभिलेखों का अद्यतन पूरी तरह ऑनलाइन

  • आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र से जुड़े आवेदनों की स्थिति ट्रैक करना

  • धारा 34, 80, 89 और 98 की कार्यवाही ऑनलाइन उपलब्ध

  • हल्का मैपिंग, अवकाश आवेदन और अनुमोदन की प्रक्रिया ऑनलाइन

पारदर्शिता और जवाबदेही में बढ़ोतरी

इस डैशबोर्ड से न केवल नागरिकों को तेज और पारदर्शी सेवाएं मिलेंगी, बल्कि अधिकारी भी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के काम की प्रगति को वास्तविक समय (रियल टाइम) पर देख सकेंगे। जिला एवं तहसील स्तर पर कामों का विश्लेषण और तुलना भी संभव हो जाएगी।

राजस्व परिषद के मुताबिक, जल्द ही राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार और उपजिलाधिकारी डैशबोर्ड भी शुरू किए जाएंगे, जिससे समस्त कार्य प्रणाली पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी हो सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ