घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, सिरनाथपुर निवासी 25 वर्षीय शालू, पत्नी अजय पाठक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक कमरे से बाहर न आने पर ससुर जमुना प्रसाद पाठक ने खिड़की से झांका तो बहू को फंदे पर लटका देखा। शोर मचाने पर ग्रामीण और ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पति और परिवार की स्थिति
मृतका का पति अजय पाठक ट्रक चालक है और बीते सप्ताह सूरत (गुजरात) गया हुआ था। वहीं सास अपने बड़े बेटे के पास कोलकाता में रहती हैं। घटना के समय घर पर केवल ससुर और बहू मौजूद थे।
ग्रामीणों के मुताबिक, शालू और अजय ने करीब तीन वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। शादी के समय शालू के मायके पक्ष ने थाने में मामला भी दर्ज कराया था।
परिजनों का आरोप
पोस्टमार्टम के बाद मृतका के परिजन शव को सुल्तानपुर लेकर गए, जहां अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उन्होंने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पट्टी थाने में शिकायती पत्र दिया। परिजनों का कहना है कि शालू लगातार दहेज उत्पीड़न का शिकार हो रही थी, इसी कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
पुलिस का बयान
पट्टी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ