प्रतापगढ़। शहर में युवती से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला ई-रिक्शा से कंपनी गार्डेन जा रही एक युवती से जुड़ा है, जिसमें तीन युवकों ने अश्लील टिप्पणियां कीं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया।
क्या है पूरा मामला
सदर बाजार क्षेत्र की रहने वाली एक युवती सोमवार शाम ई-रिक्शा से कंपनी गार्डेन जा रही थी। इस दौरान पहले से बैठे तीन युवकों ने उससे छेड़खानी करते हुए अश्लील कमेंट किए। युवती ने रिक्शा रोकवाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसकी बात अनसुनी कर दी। कंपनी गार्डेन पहुंचकर युवती वहां उतर गई और अगले दिन परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस की कार्रवाई
शिकायत के बाद भुलियापुर चौकी इंचार्ज अंकित तिवारी ने ई-रिक्शा नंबर के आधार पर जांच कर आरोपियों की पहचान की। बुधवार शाम पुलिस ने सिप्टैन रोड निवासी आयुष कसौधन और फेनहा निवासी होशियार खान को घर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ माफीनामा
लॉकअप से रिहा होने के बाद दोनों आरोपियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दोनों गिड़गिड़ाते हुए पुलिस से माफी मांगते नजर आ रहे हैं और कहते हैं, "सॉरी सर, सभी लड़कियां हमारी बहन-बेटियां हैं।"
शहर कोतवाल नीरज यादव ने बताया कि फिलहाल दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और तीसरे की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ