BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

सैफाबाद चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरी, लाखों की शराब और नगदी गायब

प्रतापगढ़/आसपुर देवसरा। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सैफाबाद कंपोजिट शराब की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने लाखों रुपये की शराब और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सबसे हैरानी की बात यह है कि घटना स्थल सैफाबाद पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, 
जिससे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, वारदात के समय दुकान का सेल्समैन दूसरे कमरे में सो रहा था। चोरों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दुकान में सेंधमारी की।
 पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सुबह जब सेल्समैन को चोरी का पता चला, तो उसने तत्काल ठेकेदार हरिशंकर राय को सूचित किया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि चौकी के इतने पास हुई इस बड़ी वारदात ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करे। वर्तमान में क्षेत्र में दहशत और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ