BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

सरकारी आदेश की अनदेखी! मानापुर पीएचसी में तैनाती के बावजूद महिला चिकित्सक नहीं कर रहीं ज्वॉइन, मरीज बेहाल।

महिला चिकित्सक विभागीय आदेशों की उड़ा रही धज्जियां।

पट्टी (प्रतापगढ़)।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानापुर में तैनात की गई आयुष महिला चिकित्सक के ज्वॉइन न करने से स्थानीय मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी आदेश के बावजूद चिकित्सक अब तक अपने पुराने स्थान पर बैठकर मरीजों का इलाज कर रही हैं, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली और अनुशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

मरीज इलाज के 15 किलोमीटर दूर सीएचसी पट्टी जाने को मजबूर
मानापुर व आसपास के ग्रामीण मरीजों को इलाज के लिए 15 किलोमीटर दूर सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी का चक्कर लगाना पड़ रहा है। विशेषकर गर्भवती महिलाओं, वृद्धों और बच्चों को भारी असुविधा हो रही है।

स्थानांतरण आदेश हुआ था 8 सितंबर 2025 को
सूत्रों के अनुसार, आयुष विभाग में संविदा पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ. दीप्ति जायसवाल का स्थानांतरण 8 सितंबर 2025 को किया गया था। तत्कालीन अधीक्षक डॉ. राम प्रताप भारती ने उन्हें मानापुर पीएचसी में तैनात करने का आदेश जारी किया था।
लेकिन आदेश जारी होने के करीब एक महीना बीतने के बाद भी उन्होंने मानापुर में कार्यभार ग्रहण नहीं किया।

विभागीय कार्रवाई पर उठे सवाल
लोगों का कहना है कि जब नए अधीक्षक डॉ. भारती ने कार्यभार संभाला, तो उन्होंने नियमों के तहत यह स्थानांतरण किया था, पर अब तक आदेश का पालन न होना विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
ग्रामीणों में इस मामले को लेकर नाराजगी है और चर्चा है कि राजनीतिक संरक्षण के चलते चिकित्सक विभागीय आदेशों की धज्जियां उड़ा रही हैं।

अब सबकी निगाहें स्वास्थ्य विभाग पर
स्थानीय जनता अब यह देखने को बेताब है कि स्वास्थ्य विभाग अपने ही आदेशों का पालन सुनिश्चित करता है या फिर यह चिकित्सक नियमों को ताक पर रखकर सीएचसी पट्टी में ही अपनी प्रैक्टिस जारी रखेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ