पट्टी तहसील क्षेत्र के सपहाछात गांव स्थित सुखराज सिंह बालिका महाविद्यालय में सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा किया। तीन वर्षों से बंद पड़े इस महाविद्यालय के करीब 14 कमरों में पटाखा निर्माण किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार विद्यालय का संचालन पूर्व में अध्याय प्रसाद सिंह द्वारा किया जाता था, लेकिन लंबे समय से शिक्षण कार्य बंद था। विद्यालय प्रबंधक का कहना है कि उन्होंने पट्टी कस्बे के एक व्यक्ति को महज एक कमरे का किराया दिया था, लेकिन उसने महाविद्यालय के अधिकांश कमरों में पटाखा बनाने का काम शुरू कर दिया। इस काम में उसके परिवार की पांच महिलाएं और दो पुरुष भी शामिल थे।
गुप्त सूचना पर सोमवार दोपहर करीब 1 बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी, एसडीएम पट्टी पूर्णेन्दु मिश्रा, पट्टी कोतवाल अभिषेक सिरोही और आसपुर देवरा थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी की। कार्रवाई में 12 कमरों से भारी मात्रा में तैयार पटाखे एवं निर्माण सामग्री बरामद की गई। पुलिस का दावा है कि बरामद पटाखों की अनुमानित कीमत लाखो रुपये तक हो सकती है।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी लगातार बरामद सामग्री को इकट्ठा कर रहे हैं। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने बताया कि बरामद सामग्री का आंकलन किया जा रहा है और इसकी विस्तृत लागत का खुलासा शाम तक किया जाएगा।
गांव में इस कार्रवाई के बाद सनसनी फैल गई है। यह आशंका भी व्यक्त की जा रही है कि बिना अनुमति और सुरक्षा मानकों के चल रही ऐसी फैक्ट्री से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है।
0 टिप्पणियाँ