BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

पट्टी पुलिस ने किया लूट की झूठी कहानी का खुलासा, वादिनी की बहू ही निकली असली चोर


प्रतापगढ़। थाना पट्टी पुलिस ने बहुता गाँव में हुई कथित लूट की घटना का खुलासा कर चोरी के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि वादिनी की अपनी बहू ने ही झूठी लूट की कहानी रचकर परिवार को गुमराह किया था।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देशन में थाना पट्टी पुलिस ने दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को भरोखन नहर पुलिया के पास से अभियुक्ता जया शर्मा पत्नी रंजीत शर्मा (उम्र लगभग 35 वर्ष), निवासी बहुता, थाना पट्टी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी गए सोने व चांदी के आभूषण बरामद हुए, जिनमें दो मंगलसूत्र, एक झुमका, एक अंगूठी, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी छागल और एक बिछिया शामिल हैं।
घटना को लेकर 29 सितंबर 2025 को वादिनी राजकली द्वारा थाना पट्टी में तहरीर दी गई थी कि उसकी छोटी बहू जया शर्मा को दो अज्ञात व्यक्तियों ने घर में बंधक बनाकर सोने के आभूषण लूट लिए। प्रारंभ में मामला लूट का दर्ज किया गया था, लेकिन विवेचना के दौरान साक्ष्यों से सच्चाई सामने आ गई। जांच में स्पष्ट हुआ कि न तो कोई बाहरी लुटेरे थे और न ही लूट की घटना हुई थी। बल्कि, जया शर्मा ने अपने जेठ के बक्से का ताला तोड़कर गहने चोरी किए और खुद ही लूट की झूठी कहानी बनाई।
पूछताछ में अभियुक्ता ने स्वीकार किया कि उसने सोशल मीडिया पर चोरी की घटनाएं देखकर उसी तरह अपनी योजना बनाई थी। पति और सास के बाहर होने का फायदा उठाकर उसने वारदात को अंजाम दिया।
इस प्रकरण में प्रारंभिक धारा 309(4) बीएनएस के स्थान पर अब धारा 331(3) व 317(2) बीएनएस में संशोधन किया गया है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल एवं क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव तथा उनकी टीम (का0 अभिनव नारायण सिंह, म0का0 अंजू यादव) द्वारा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ