BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

सैफाबाद में सनसनीखेज चोरी: ₹2.15 लाख कैश और लाखों के गहने चोरी!


परिवार के जागने से पहले चोरों ने किया हाथ साफ, इलाके में हड़कंप; पुलिस जांच में जुटी

​प्रतापगढ़/आसपुर देवसरा।

​प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र स्थित सैफाबाद गाँव में बीती रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने नारांगपुर बाजार में नई मोबाइल की दुकान खोलने की तैयारी कर रहे अनिल कुमार पुत्र श्रीराम के घर को निशाना बनाया और 2.15 लाख कैश समेत लाखो मूल्य के बहुमूल्य गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

​ चोरी का विवरण: लाखों का नुकसान!

​पीड़ित अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि चोर उनके घर से नकद लगभग ₹2.15 लाख (जिसमें दुकान के लिए रखे गए ₹2.5 लाख भी शामिल थे) और  लाखो मूल्य के कीमती आभूषण ले उड़े हैं।

​यह वारदात तब सामने आई जब परिवार को रात लगभग 1 बजे चोरी की जानकारी हुई। चोरों ने बड़ी चालाकी से परिवार के जागने से पहले ही इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया।

​ चोरी हुए गहनों की सूची 

  • सोना:
    • ​1 जोड़ा मंगलसूत्र, 1 जोड़ा मांगटिका, 1 कान के झुमके, 1 जोड़ा कान का टप, 3 जोड़ी लॉकेट, 2 जोड़ी अंगूठी, 2 जोड़ी फोफी, गले का मिनी हार।
  • चाँदी:
    • ​3 जोड़ी पायल, 4 चुल्ला, 3 जोड़ी लॉकेट, करधन, 2 बिछिया, 4 अंगूठी।

​ पुलिस जांच में जुटी

​इतनी बड़ी चोरी की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

​गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले सैफाबाद में कंपोजिट अंग्रेजी बियर शराब की दुकान में भी चोरी की घटना हुई थी, जिसमें चोर सीसीटीवी में साफ नज़र आ रहे थे। पुलिस को इन दोनों घटनाओं के बीच किसी तरह के तार जुड़े होने की भी आशंका है।

क्या ये वही चोर गिरोह है जिसने शराब की दुकान में चोरी की थी? सैफाबाद में लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण दहशत में हैं, पुलिस की जांच पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ