आरोपी की गिरफ्तारी न होने से फूटा गुस्सा, विहिप-बजरंग दल के साथ व्यापारी सड़क पर; भारी पुलिस बल तैनात
पट्टी, प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के उड़ैयाडीह गांव में एक किशोरी से छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के प्रयास की सनसनीखेज घटना ने रविवार को बड़ा मोड़ ले लिया। घटना के आरोपी की अब तक गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित स्थानीय लोगों, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उड़ैयाडीह बाजार बंद कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
तनावपूर्ण हुआ माहौल, दुकानें बंद
आक्रोशित व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। देखते ही देखते उड़ैयाडीह बाजार पूरी तरह से बंद हो गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया।
प्रदर्शनकारियों का स्पष्ट कहना था कि अगर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो यह आंदोलन और भी तेज किया जाएगा। किशोरी के साथ हुई इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है, और लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
सीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया।
सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने प्रदर्शनकारियों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में गहनता से कार्रवाई कर रही है और आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी कर रही है।
फिलहाल, घटना के बाद से उड़ैयाडीह गांव और बाजार क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ