प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा क्षेत्र अंतर्गत पूरे धनी गांव में गुरुवार दोपहर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घर के बाहर खाना खा रहे एक ट्रैक्टर चालक युवक को बदमाशों ने 'निमंत्रण' देने के बहाने बुलाया और फिर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में युवक को तीन गोलियां लगी हैं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, पूरे धनी गांव निवासी विजय उपाध्याय उर्फ सोनू (35 वर्ष) मंगलवार दोपहर खेत से लौटकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान, एक बाइक पर सवार तीन बदमाश (जिनमें से एक ने हेलमेट लगा रखा था और दो नकाबपोश थे) उनके घर के सामने पहुंचे।
बदमाशों ने घर की महिलाओं से कहा कि उनका 'निमंत्रण' आया है और विजय को बुलाइए। जैसे ही विजय उपाध्याय बाहर आए, बदमाशों ने अचानक उन पर अंधाधुंध गोलियां दागनी शुरू कर दी।
शरीर में लगीं तीन गोलियां
फायरिंग में विजय को कुल तीन गोलियां लगीं:
- एक गोली बाएँ पैर में घुटने के नीचे लगी।
- दूसरी गोली कमर और पेट के बाईं ओर से आर-पार निकल गई।
- जबकि तीसरी गोली पेट के दाहिने हिस्से में फँस गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश तुरंत मौके से फरार हो गए।
सीएचसी से ज़िला अस्पताल रेफर
फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुँचे। घायल विजय उपाध्याय की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत अमरगढ़ सीएचसी ले जाया गया। वहाँ के चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए तत्काल ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जाँच
वारदात की सूचना मिलते ही पट्टी के सीओ मनोज कुमार रघुवंशी पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुँचे और घायल के परिजनों से घटना का विवरण लिया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में तत्काल टीमें गठित कर दी हैं।
दिनदहाड़े घर के सामने हुई इस फायरिंग की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है और घटना के पीछे के कारणों की जाँच कर रही है।
रिपोर्ट: अरविंद विश्वकर्मा
0 टिप्पणियाँ