पेट्रोल पंप कर्मचारी के घर हाथ साफ
गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद तिवारी उड़ैयाडीह पेट्रोल पंप पर काम करते हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। रात में खाना खाने के बाद वह सो गए थे। इसी बीच चोरों ने पेटी बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के गहनों और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामान में सोने का हार, टप्स, अंगूठी, चांदी की पायल, कमर पेटी और 20,000 रुपये नगद शामिल हैं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने के बाद लौट गई। वहीं पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों में दहशत
गांव में लाखों की चोरी की इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। भारी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की।
0 टिप्पणियाँ