प्रतापगढ़/आसपुर देवसरा। रास्ता बाधित करने की शिकायत की जांच को पहुंचे दरोगा, सिपाही पर आरोपी और उसके परिवार के लोगों ने हमला बोल दिया। दोनों को मारपीट कर वर्दी फाड़ दी और बाइक का टायर काट दिया। थाने से फोर्स पहुंचने के बाद दो हमलावरों को हिरासत में लिया गया है।
आसपुर देवसरा के रामपुर बवलिया गांव की एक महिला ने थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि पड़ोसी ने उसका रास्ता बाधित कर दिया है। थाने के उप निरीक्षक अजय अंचल शनिवार को सिपाही राकेश सरोज के साथ मौके पर पहुंचे। शिकायतकर्ता महिला से जानकारी लेने के बाद आरोपी कमलेश से पूछताछ करने लगे तो वह भड़क गया। कहने लगा कि उसने भी कई प्रार्थना पत्र दिए थे। उसके प्रार्थना पत्र की जांच के लिए नहीं आए तो आज कैसे चले आए। यह कहते हुए वह सिपाही और दरोगा से भिड़ गया। उसके भाई के साथ ही परिवार की महिलाओं ने दरोगा और सिपाही को पीटा, उनकी वर्दी फाड़ दी। फावड़े से उनकी बाइक का टायर भी काट दिया।
"आसपुर देवसरा के रामपुर बवलिया में पुलिस रास्ते के विवाद में जांच को गई थी। वहां कुछ लोगों ने पुलिस से मारपीट की। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
-शैलेंद्रलाल, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी
0 टिप्पणियाँ