प्रतापगढ़ की पट्टी पुलिस की गिरफ्त में 25,000 का इनामी बदमाश विकास वर्मा।
प्रतापगढ़/पट्टी। छात्रा के साथ 6 सितंबर को हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना में एक सप्ताह बाद दूसरे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जनपद न्यायालय के गेट नंबर 3 से पकड़ा गया। इसके पूर्व एक आरोपित को पुलिस जेल भेज चुकी है। इस मामले में अब तक दो गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मुकदमें का मुख्य आरोपित अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने तीन आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया था।
महाविद्यालय से लौटते समय छात्रा को उठा ले गए थे आरोपित
आसपुर देवसरा के एक गांव की युवती पट्टी क्षेत्र के एक महाविद्यालय की छात्रा है। छह सितंबर को कालेज की छुट्टी के बाद पैदल घर जा रही थी। उपाध्यायपुर प्राथमिक विद्यालय की पुलिया से पहले तीन युवक उसे पकड़कर एक घर में घसीट ले गए। फिर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।
तीन आरोपितों पर केस दर्ज था
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित अमन तिवारी पुत्र पवन तिवारी उपाध्यापुर पट्टी, इसी गांव के वीरेंद्र यादव पुत्र रतीपाल व विकास वर्मा पुत्र ब्रह्मदीन वर्मा पट्टी पर सामूहिक दुष्कर्म, धमकी व एससी-एसटी एक्ट का केस दर्ज कर लिया। एसपी द्वारा सभी आरोपितों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई थी।
एक आरोपित को जेल भेज चुकी है पुलिस
आठ सितंबर की सुबह पट्टी पुलिस व एसओजी टीम ने इस मुकदमे के वांछित 25 हजार के इनामी एक बदमाश वीरेंद्र यादव पुत्र रतिपाल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम हाथ पैर मार रही थी।
0 टिप्पणियाँ