जनपद प्रतापगढ़ में एक गंभीर भूमि विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सरजू प्रसाद यादव ने अपने पैतृक गांव आसपुर देवसरा के रूपनपुर में जमीन पर अवैध कब्जा और मकान निर्माण कराने के आरोप में हल्का लेखपाल समेत छह लोगों के खिलाफ थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के अनुसार सरजू प्रसाद यादव की यह जमीन गांव रूपनपुर में सड़क किनारे स्थित है, जिस पर पहले से मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जमीन के अन्य सह खातेदारों में गंगा प्रसाद यादव (मार्केटिंग ऑफिसर, आगरा) और जमुना प्रसाद यादव (व्यापारी, बाराबंकी) शामिल हैं। बताया गया है कि इस पैतृक घर में कोई निवास नहीं करता। आरोप है कि हल्का लेखपाल बाबूराम पाल की मिलीभगत से बजरंगी यादव (ग्राम लखीमपुर), विपिन (बासुपुर), रामकुमार (बासुपुर), मनीष कुमार (सौंराई) और विजय प्रकाश (बासुपुर) जबरदस्ती कब्जा जमाकर मकान निर्माण कार्य कर रहे थे। जब सरजू प्रसाद यादव के वृद्ध पिता, सूर्यबली यादव, ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध अवैध कब्जा, बलवा, मारपीट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ