प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा क्षेत्र की ग्राम सभा अतरौरा मीरपुर में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा महज छह महीने पहले बनवाई गई पुलिया पहली ही बरसात में बह गई। पुलिया टूटने से गांव के लोगों के आवागमन पर भारी संकट उत्पन्न हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में न तो वृद्धा पेंशन, न ही विधवा पेंशन का लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है। वहीं रास्ते की समस्या इतनी गंभीर है कि प्रसव पीड़ा जैसी स्थिति आने पर मरीज को चारपाई पर उठाकर ले जाना पड़ता है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो वे आगामी पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।
ग्रामीणों के गंभीर आरोप
ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान पर आवास योजना में धांधली करने का भी आरोप लगाया। उनका कहना है कि आवास दिलाने के नाम पर प्रत्येक पात्र से ₹20,000 की वसूली की जाती है और रजिस्ट्रेशन के नाम पर ₹500 लिया जाता है।
शिकायत करने वालों में वंशराज निषाद, बांकेलाल निषाद, मुन्ना निषाद, दयाशंकर निषाद, गिरजाशंकर निषाद, बसंतलाल निषाद, रामप्रवेश निषाद, शंकर निषाद, शोभा, रामचंद्र, जवाहरलाल, जमुना देवी, गुजराती, गीता देवी, नौरंगी देवी, रामाश्रय समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस मामले पर परियोजना निदेशक प्रतापगढ़ दयाराम यादव ने कहा कि यह गंभीर विषय है। इसकी टीम बनाकर जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ