पट्टी (प्रतापगढ़)। दशकों से जर्जर हालत में पड़ा पट्टी कस्बे का बस स्टैंड अब नए स्वरूप में नजर आएगा। शासन ने इसके जीर्णोद्धार की अनुमति प्रदान कर दी है। करीब 1.51 करोड़ रुपये की लागत से यहां यात्री रोड, बस प्लेटफॉर्म, कर्मचारियों के लिए कक्ष और शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि जनवरी से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। कार्य पूर्ण होने के बाद यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और बस स्टैंड पर आने-जाने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी।
1950 में हुआ था निर्माण
पट्टी बस स्टैंड का निर्माण वर्ष 1950 में परिवहन निगम द्वारा कराया गया था। उस समय यहां से 25 से अधिक बसों का संचालन होता था। परिसर में कार्यालय, विश्रामालय, टिकट घर और पूछताछ केंद्र भी मौजूद थे। दिल्ली, कानपुर, वाराणसी, जौनपुर और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध थीं। सुबह-शाम यात्रियों की लंबी कतारें आम नजारा हुआ करती थीं।
उपेक्षा से हुआ जर्जर
विभागीय उपेक्षा के चलते धीरे-धीरे बस स्टैंड की सुविधाएं खत्म होती चली गईं और भवन जर्जर हो गया। हाल ही में चेयरमैन अशोक ज्यासवाल की पहल और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह द्वारा परिवहन मंत्री को भेजे गए पत्र के बाद शासन ने इसके कायाकल्प की मंजूरी दी है।
स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि नए स्वरूप में पट्टी बस स्टैंड का पुनर्निर्माण क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आयेगा।
0 टिप्पणियाँ