BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

आसपुर देवसरा विकासखंड के भाटी खुर्द गांव में बिजली न पहुंचने पर ग्रामीणों का आक्रोश

18 घरों के लोग अब भी बिजली से वंचित, आंदोलन की चेतावनी
आसपुर देवसरा विकासखंड क्षेत्र के भाटी खुर्द गांव में रविवार सुबह ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। गांव के 18 घरों में अब तक बिजली की सुविधा नहीं पहुंची है, जिससे लोग वर्षों बाद भी अंधेरे में जीवन बिताने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के इतने साल बाद भी इन परिवारों को सरकार बिजली मुहैया नहीं करा पा रही है।
इन 18 घरों में 14 घर दलित बस्ती के हैं, जबकि 4 घर मुस्लिम बस्ती के अंतर्गत आते हैं। बिजली न होने की वजह से इन घरों में आज भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल नहीं हो पाता। बच्चों की पढ़ाई, घरेलू काम, और ग्रामीण जीवन की बुनियादी जरूरतें इससे गंभीर रूप से प्रभावित हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि वे लंबे समय से बिजली कनेक्शन की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज़ होकर रविवार को भाटे खुर्द गांव के लोग एकजुट हुए और बिजली विभाग का ध्यान आकर्षित करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही बस्ती के सभी बिजली-विहीन घरों तक बिजली की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे बड़े आंदोलन की ओर कदम बढ़ाएंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से लालू यादव, रमेश वर्मा, समर जीत वर्मा, राजेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और नारेबाजी करते हुए अपनी मांग रखी।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को साफ चेतावनी दी कि अब वे अंधेरे में जीने को तैयार नहीं हैं, और जब तक उनके घरों में रोशनी नहीं पहुंचेगी, आंदोलन तेज़ होता जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ