BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

प्रतापगढ़ के सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’

पाहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने और आतंकवाद विरोधी अभियान में दिखाई अदम्य साहस

प्रतापगढ़।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले ने एक बार फिर देश को गर्व से भर देने वाला क्षण देखा है। पट्टी तहसील क्षेत्र के अशोकपुर गाँव के लाल DIG राजीव पाण्डेय को केंद्र सरकार की ओर से ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक (Medal for Excellence in Service)’ से सम्मानित किया गया है। यह पदक उन्हें पाहलगाम आतंकी हमले का सफलतापूर्वक बदला लेने और आतंकवाद विरोधी अभियानों में अद्वितीय नेतृत्व क्षमता और वीरता के लिए प्रदान किया गया है।


DIG राजीव पाण्डेय की इस उपलब्धि से अशोकपुर गाँव सहित पूरे प्रतापगढ़ जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके सम्मान की खबर मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों ने मिठाई बाँटकर इस गौरवशाली पल का जश्न मनाया। लोगों ने कहा कि यह सिर्फ राजीव पाण्डेय नहीं, बल्कि पूरे जिले की जीत है, जिन्होंने देश की सुरक्षा में अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखा।

गाँव के बुजुर्गों ने गर्व के साथ कहा कि,

“राजीव जी ने जिस समर्पण और साहस के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। अशोकपुर का नाम अब राष्ट्रीय स्तर पर गूंज रहा है।”

DIG पाण्डेय को यह सम्मान गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट सेवा, जोखिमपूर्ण अभियानों में बहादुरी और पुलिसिंग में असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया गया है। उनकी अगुवाई में सुरक्षा बलों ने पाहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को न केवल ढूंढ निकाला बल्कि उन्हें सटीक कार्रवाई में मार गिराया था।

स्थानीय प्रशासन और जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी DIG राजीव पाण्डेय को बधाई दी है। सोशल मीडिया पर भी उनके सम्मान की चर्चा छाई हुई है — लोग गर्व और शुभकामनाओं से पोस्ट कर रहे हैं कि

“प्रतापगढ़ का बेटा देश की शान है।”

यह उपलब्धि न केवल राजीव पाण्डेय के साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचायक है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि देश की सुरक्षा में जुटे वीर अधिकारी ही असली प्रेरणा हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ