पट्टी/प्रतापगढ़। प्राथमिक विद्यालय में ड्यूटी कर रहे बीएलओ से अभद्रता और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। पीड़ित सहायक अध्यापक ने घटना की शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेला गांव निवासी सूर्यमणि प्राथमिक विद्यालय नारंगपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। वर्तमान में वह एसआईआर कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। शनिवार दोपहर विद्यालय में ड्यूटी के दौरान गांव का एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा और अभद्रता करने लगा।
आरोप है कि उसने रजिस्टर फेंक दिया, कागजात फाड़ दिए और विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दीं। घटना के बाद पीड़ित शिक्षक ने स्टाफ के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी। शिकायत मिलते ही एसडीएम पट्टी पूर्णेन्दु मिश्रा, कोतवाल और सीओ पट्टी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली।
एसडीएम पूर्णेन्दु मिश्रा ने बताया कि बीएलओ से अभद्रता करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि एसआईआर कार्य में लगे किसी भी बीएलओ से विवाद न करें। जिन लोगों का नाम छूट गया है, उनका सत्यापन 4 दिसंबर के बाद फिर से कराया जाएगा।
प्रशासनिक जांच जारी है।
0 टिप्पणियाँ