प्रतापगढ़/पट्टी। पट्टी विद्युत उपकेंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतरी हुई नज़र आ रही है। उपकेंद्र पर तैनात सुरक्षा गार्ड अपनी मूल जिम्मेदारी छोड़कर कैश काउंटर का काम संभालने में व्यस्त है। गार्ड का कार्य उपकेंद्र की सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है, लेकिन वह उपभोक्ताओं से कैश लेकर बिल जमा कर रहा है, जिससे उपकेंद्र सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह उपेक्षित दिख रहा है।
इन दिनों एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बड़ी संख्या में उपभोक्ता अपना बकाया बिल जमा करने उपकेंद्र पहुंच रहे हैं। भीड़ बढ़ने के कारण सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता और बढ़ जाती है, लेकिन उपकेंद्र परिसर में सुरक्षा के नाम पर कोई जिम्मेदार नज़र नहीं आता।
उपभोक्ताओं का आरोप है कि सुरक्षा गार्ड कमरे के भीतर बैठकर बिल जमा करने का कार्य कर रहा है, जबकि परिसर में आने-जाने वालों की निगरानी करने वाला कोई नहीं है। इससे उपकेंद्र की सुरक्षा और व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जब इस संबंध में उपखंड अधिकारी (एसडीओ) पट्टी अरुण कुमार यादव से बात की गई, तो उन्होंने बताया—
“गार्ड का कार्य केवल सुरक्षा व्यवस्था संभालना है। यदि वह कैश काउंटर पर बैठकर रुपए जमा कर रहा है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।”
उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र की अव्यवस्थित स्थिति और सुरक्षा व्यवस्थाओं की अनदेखी पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि भीड़ के समय सुरक्षा न होने से किसी भी अप्रिय घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
फिलहाल मामला चर्चा में है, और उपभोक्ता व्यवस्था में सुधार की उम्मीद लगाए हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ