BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़: गोवध व हत्या प्रयास का वांछित शातिर अपराधी पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार

प्रतापगढ़/आसपुर देवसरा।

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भीखमपुर नहर पुलिया के पास रविवार सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक शातिर आरोपी के पैर में लगी, जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया। घायल आरोपी को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में भर्ती कराया गया है।

गोवध व हत्या प्रयास के मुकदमों में था वांछित

गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओंकारनाथ पुत्र पाहीलाल निवासी उदईपुर, थाना आसपुर देवसरा (उम्र लगभग 36 वर्ष) के रूप में हुई है। उस पर गोवध, पशु क्रूरता, हत्या का प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

ओंकारनाथ के खिलाफ पूर्व में दर्ज प्रमुख मुकदमे—

  • मु0अ0सं0 217/2021 – गोवध निवारण अधिनियम व 429 भादवि
  • मु0अ0सं0 227/2021 – हत्या का प्रयास, गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम
  • मु0अ0सं0 197/2021 – मारपीट व धमकी

पुलिस टीम पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में ढेर हुआ आरोपी

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम भीखमपुर नहर पुलिया के पास routine चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचा और पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया, जिससे गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी और वह गिर पड़ा।

चोरी की बाइक व अवैध हथियार बरामद

अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने—

  • चोरी की स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट)
  • 315 बोर का तमंचा
  • 02 खोखा कारतूस
  • 01 जिंदा कारतूस
    बरामद किया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश और अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल तथा क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

शामिल पुलिस टीम

थानाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 आशिष पटारिया, उ0नि0 कृष्णानन्द श्रीवास्तव, हे0कां0 भानू प्रताप सिंह, हे0कां0 पवन नायक, कां0 शिवम राय, कां0 नीरज पटेल, कां0 विरेन्द्र यादव व म0का0 गायत्री यादव शामिल रहे।

पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ