प्रतापगढ़। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर घाट पर रविवार सुबह गोमती नदी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुल्तानपुर जनपद के चांदा थाना क्षेत्र के सढापुर गांव निवासी अमन यादव (24) पुत्र रमाशंकर उर्फ मोटू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, अमन शनिवार रात लखनऊ से लौटकर अपने चचेरे भाई को लेने चांदा जा रहा था। तभी ईशीपुर अरजो गांव के पास अर्टिका सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने अमन के साथ मारपीट कर अपहरण कर लिया।
पिटाई के बाद हत्या कर नदी में फेंका शव
परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई के बाद अमन की हत्या कर दी और शव को गोमती नदी में फेंक दिया। रातभर कई थानों की पुलिस युवक की तलाश करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रविवार सुबह इब्राहिमपुर घाट पर स्थानीय लोगों ने नदी में तैरता शव देखा तो सूचना फैलते ही भीड़ इकट्ठा हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शव बाहर निकालते समय भी शरीर से खून निकल रहा था, जिससे हाल ही में हत्या किए जाने की आशंका और मजबूत हो गई है।
दो जनपदों की पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
घटना स्थल पर पहुंची चांदा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चांदा पुलिस ने शव बरामद करते हुए आसपुर देवसरा पुलिस को सूचना नहीं दी, जिस कारण स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी तक नहीं मिल सकी।
इस चूक को लेकर दोनों जनपदों की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
क्षेत्र में शोक व आक्रोश का माहौल
सनसनीखेज घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश व्याप्त है। परिजनों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और बदमाशों की तलाश जारी है।
0 टिप्पणियाँ