पट्टी। पट्टी क्षेत्र में सार्वजनिक नाली की भूमि पर कथित अवैध निर्माण को लेकर विवाद तेज़ हो गया है। मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को लिखित शिकायत देकर निर्माण कार्य पर गंभीर आपत्ति जताई।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि रायपुर रोड स्थित ईदगाह स्थल पर नियमों के विपरीत चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है, जबकि वह भूमि सार्वजनिक नाली की श्रेणी में आती है। कार्यकर्ताओं ने आशंका जताई कि यदि मामले की समय रहते निष्पक्ष जांच न हुई, तो क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन सकती है।
संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन से मौके पर सटीक पैमाइश कराकर जमीन की वास्तविक स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है, ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी दूर हो सके। शिकायत मिलने के बाद उपजिलाधिकारी पूर्णेन्दु मिश्रा ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी पक्षों की बात सुनकर निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। शिकायत सौंपने के दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक प्रिंस बरनवाल, रमापति चौरसिया, जिला अध्यक्ष नागेंद्र मिश्र, विनय तिवारी, दयाल शंकर तिवारी, नंदन चतुर्वेदी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ