BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

रातभर कतार में खड़े रहे अन्नदाता, सहकारी समिति पर खाद खत्म, मायूस लौटे किसान!

आसपुर देवसरा। आसपुर देवसरा विकासखंड के अंतर्गत सहकारी समिति, रामपुर बावरिया, पर रविवार को यूरिया खाद का स्टॉक खत्म हो जाने से बड़ी संख्या में किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। सूचना मिलते ही भोर में ही लंबी कतारें लगने के बावजूद, सीमित स्टॉक के कारण कई किसानों की उम्मीदें टूट गईं और उन्हें मायूस होकर घर वापस जाना पड़ा।

​ भोर से लगी लंबी कतारें

​किसानों को जैसे ही यह सूचना मिली कि रविवार को समिति पर यूरिया खाद का वितरण किया जाएगा, वे तड़के चार बजे (भोर) से ही समिति केंद्र पर जुटने लगे। अपनी फसल की जरूरतों को देखते हुए, किसानों ने भारी ठंड की परवाह न करते हुए लंबी-लंबी कतारों में लगकर खाद प्राप्त करने की प्रतीक्षा की।

​ सीमित स्टॉक बना निराशा का कारण

​समिति के सचिव, ब्रजेश कुमार मिश्रा, ने बताया कि वितरण के लिए कुल 444 बोरी यूरिया का स्टॉक उपलब्ध था। यह स्टॉक नियमानुसार सभी पंजीकृत किसानों के बीच वितरित किया गया।

​हालांकि, किसानों की भारी संख्या और यूरिया की मांग के मुकाबले यह स्टॉक काफी कम साबित हुआ। 444 बोरी खाद वितरित होने के बाद, कई किसान जो देर तक कतार में खड़े रहे, उन्हें बताया गया कि स्टॉक समाप्त हो चुका है।

​ निराश होकर लौटे किसान

​खाद न मिल पाने से किसानों में गहरी निराशा है। अपनी फसलों को समय पर यूरिया न दे पाने की चिंता अब उन्हें सता रही है। कई किसानों ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि इतनी सुबह आने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पाई और सरकार को मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध कराना चाहिए।

​इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में उर्वरकों की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की गई है कि वे जल्द से जल्द रामपुर बावरिया सहकारी समिति में यूरिया का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करें ताकि किसानों को उनकी फसल के लिए समय पर खाद मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ